मारुति सुजुकी की पहले इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki e Vitara ग्लोबल लेवल पर पेश हो चुकी है। मारुति सुजुकी ई-विटारा को भारतीय बाजार में साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल 360-डिग्री कैमरा ADAS सूट ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। आइए जानते हैं कि यह कितना खास होने वाली है।
मारुति सुजुकी ने अपने पहले ऑल-इलेक्ट्रिक कार e Vitara को इटली में पेश किया है। ग्लोबल लेवल यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसा साल 2025 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट eVX के रूप में पेश किया गया था। साथ ही एक साल बाद भारत मोबिलिटी एक्सपो में भी दिखाया गया था। आइए जानते हैं कि Maruti Suzuki e Vitara को किन फीचर्स से लैस किया गया है।
Maruti Suzuki e Vitara: एक्सटीरियर
- इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में पॉप-आउट डोर हैंडल देखने के लिए मिले थे और इसका डिजाइन भी काफी फ्यूचरिस्टिक था। वहीं, ई विटारा ने कंपनी की भविष्य में आने वाली मारुति की कारों से डिजाइन के मामले में एक बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसके चारों तरफ मोटी क्लैडिंग, चंकी व्हील आर्च और एक मोटे रियर बम्पर के साथ फ्रंट फेशिया को काफी शानदार दिया गया है।
- इसके आगे की तरफ हेडलैम्प में क्लस्टर के अंदर Y-आकार के LED DRLs, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कैमरा दिया गया है। इसमें 18 इंच और 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
- इसके सामने की तरफ चार्जिंग पोर्ट को दिया गया है, जो व्हील आर्च पर फैला हुआ है। इसके आगे वाले दरवाजे के हैंडल पुल-टाइप हैं और पीछे के दरवाजे के हैंडल C-पिलर में रखे गए हैं
- ई-विटारा के पीछे की तरफ की बात करें तो रूफ स्पॉइलर और साइड काउल के साथ एक फ्लोटिंग रूफलाइन इफ़ेक्ट दिया गया है। इसमें दिए गए रियर प्रोफाइल का सबसे बेहतरीन डिजाइन एलिमेंट कनेक्टेड टेललैंप्स हैं।
Maruti Suzuki e Vitara: इटीरियर और फीचर्स
- इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के डैशबोर्ड को बाकी मारुति की गाड़ियों से काफी अलग दिया गया है। इसमें दी गई स्क्रीन हाउसिंग में एम्बेडेड हैं, जिसके नीचे की तरफ वर्टिकल एसी वेंट हैं। इसे डुअल-टोन ब्लैक और टैन ब्राउन थीम दिया गया है।
- मारुति सुजुकी की तरफ से इसके किसी भी तरह के फीचर्स की लिस्ट को शेयर नहीं किया गया है, लेकिन इसमें नया टू-स्पीक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और भी बहुत कुछ दिया गया है।
Maruti Suzuki e Vitara: पावरट्रेन
मारुति सुजुकी ई-विटारा नए HEARTECT-e प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित है। यह दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी, जो 49 kWh और 61 kWh यूनिट होंगे। पहले इसके केवल 2WD कॉन्फ़िगरेशन को ही लेकर आया जाएगा, बाद में दो ड्राइवट्रेन मिलेंगे। जिसके बाद यह 2WD और 4WD के साथ सभी के लिए उपलब्ध होगी। इसमें ALLGRIP-e 4WD सिस्टम भी देखने के लिए मिलेगा।
Maruti Suzuki e Vitara: कीमत
- भारत में मारुति सुजुकी ई-विटारा को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
- भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी (साल 2025 में लॉन्च), e Tata Curvv EV, MG ZS EV और BYD Atto 3 से देखने के लिए मिलेगा। वहीं, नवंबर 2024 में महिंद्रा की लॉन्च होने जा रही दो इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6e के साथ भी होगा।
- Log in to post comments