Skip to main content

तमिल सिनेमा लवर्स के लिए जयम रवि और प्रियंका मोहन को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखना किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म ब्रदर में दोनों की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई। अब इस मूवी की ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ चुका है जिससे फैंस को पता चल सकेगा कि किस प्लेटफार्म पर और कब ब्रदर मूवी को देखा जा सकता है।

जयम रवि और प्रियंका मोहन की तमिल फिल्म ब्रदर 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स हासिल करने में मूवी काफी हद तक सफल रही है। अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को घर बैठे आसानी से देखा जा सकता है।

ब्रदर फिल्म में एक्शन और ड्रामा का फुल डोज देखने को मिल रहा है। जयम-प्रियंका की जोड़ी को थिएटर में पसंद किया गया। दोनों ही फिल्म में लीड रोल की भूमिका में नजर आए हैं। मूवी की स्टोरी को लेकर बात करें तो यह दो भाईयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के सपनों को पूरा करने की कशमकश में लगे हुए हैं। फिल्म में इस संघर्ष का शानदार चित्रण किया गया है। 

जी5 पर रिलीज होगी ब्रदर फिल्म

एम राजेश ने ब्रदर फिल्म के निर्देशन और लेखन की जिम्मेदारी निभाई है। मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर बने सस्पेंस को भी खत्म कर दिया है। इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रदर फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट फिलहाल तक सामने नहीं आया है। 

News Category