इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन पर आईपीएल ने बड़ी जानकारी शेयर की है। इस बार मेगा ऑक्शन 24 और 25 नबवंर को साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा। इसके लिए 574 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेश प्लेयर हैं। एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
एक तरफ जहां आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 14 साल के खिलाड़ी पर बोली लगेगी तो वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन पर बोली नहीं लगेगी। आईपीएल 2025 की प्लेयर लिस्ट में 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिसमें से 1000 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं
बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सारी जानकारी शेयर कर दी। इस बार मेगा ऑक्शन 24 और 25 नबवंर को साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा। कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें से 370 खिलाड़ी और बाहर हो सकते हैं। क्योंकि सभी का बिकना मुश्किल है। आईपीएल प्लेयर लिस्ट में 366 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें 318 अनकैप्ड हैं। वहीं, 208 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेयर लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसमें 12 अनकैप्ड हैं।
इन खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं
ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर मेगा ऑक्शन में बोली नहीं लगेगी। दरअसल, आईपीएल के लिए पहले सभी खिलाड़ी पहले रजिस्टर कराते हैं और उसके बाद उन्हें बेस प्राइस के हिसाब से सेलेक्ट किया जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि बेस प्राइस ज्यादा होने के चलते आर्चर और कैमरून ग्रीन बाहर हुए हैं। इस लिस्ट में और भी बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
अमित मिश्रा पर भी नहीं लगेगी बोली
आईपीएल की नीलामी से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अमित मिश्रा, सौरभ नेत्रवलकर भी शामिल हैं। हालांकि, कैमरून ग्रीन तो आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है। वहीं, वह लोअर-बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। इस वजह वो 6 महीने क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। कई बार चोट के चलते वह क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं।
मार्की खिलाड़ियों के दो सेट
गौरतलब हो कि इस बार मार्की खिलाड़ियों के दो सेट होंगे। पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिशेल स्टार्क शामिल हैं। दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। इन 12 खिलाड़ियों में से केवल मिलर का रिजर्व प्राइस 1.50 करोड़ है, जबकि अन्य खिलाड़ी का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा गया है।
- Log in to post comments