इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले 24 और 25 नबवंर को साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा। इसके लिए 574 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेश प्लेयर हैं। साथ ही एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले 24 और 25 नबवंर को साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा। इसके लिए 574 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इनमें 366 भारतीय और 208 विदेश प्लेयर हैं।
साथ ही एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में जगह मिली है। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर कौन हैं।
दरअसल, बिहार के समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी नीलामी के सबसे युवा प्लेयर हैं। वैभव सूर्यवंशी अभी महज 13 साल के ही हैं। वह इससे पहले रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके हैं। इतना ही नहीं वैभव हेमंत ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी खेल चुके हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम में भी उन्हें जगह मिली है। वहीं सबसे उम्रदराज इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। वैभव सूर्यवंशी जहां 13 साल के हैं वहीं एंडरसन की उम्र 42 साल है। वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। साथ ही जेम्स एंडरसर का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है।
- Log in to post comments