Skip to main content

अभिनेता निर्देशक और निर्माता अरबाज खान भले ही बड़े पर्दे पर कम दिखाई देते हों लेकिन पर्दे के पीछे वह बहुत एक्टिव हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बंदा सिंह चौधरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब दैनिक जागरण के साथ बातचीत में अरबाज ने सलमान खान की दो शानदार फिल्मों के सीक्वल के बारे में बात की है।

इन दिनों अभिनेता अरबाज खान कैमरे के पीछे रहकर फिल्म निर्माण पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ के बाद उनके प्रोडक्शन के अंतर्गत चार फिल्में कतार में हैं। दीपेश पांडेय ने अरबाज खान से फिल्म निर्माण की रणनीतियों व अन्य मुद्दों पर बात की है। 

बतौर निर्माता किस तरह के प्रोजेक्ट से अपना नाम जोड़ना सही मानते हैं?

पहली बार तो कहानी किसी न किसी कारण से आपके दिल को छूनी चाहिए। उसे सुनकर आपका दिल करे कि इस फिल्म के लिए जो भी मेहनत, समय, पैसा लगे, उसके लिए मैं तैयार हूं। वैसे तो सभी निर्माता फिल्मों में पैसे लगाते हैं, लेकिन मैं उन फिल्मों पर लगाता हूं, जिनके बारे में मुझे लगता है कि पैसे वापस आएं या न आएं, लेकिन कहानी लोगों के बीच जरूर आनी चाहिए। जब बतौर निर्माता जुड़ते हैं तो मन नहीं कहता है कि इसमें थोड़ा अभिनय भी कर लिया जाए

अगर उसमें मेरे लायक कोई भूमिका होती है, तो मैं निश्चित तौर पर उसमें अपने आपको सोचता हूं। इससे पहले भी बतौर निर्माता मैंने जो दो फिल्में (‘पटना शुक्ला’ और ‘दबंग 3’) बनाईं, उनमें भी अभिनय के लिए मैं अपनी पहली पसंद नहीं था। हां, मैं अपना विकल्प हमेशा रखता हूं कि अगर कोई नहीं करता है और वो रोल मेरे लिए भी है, तो मैं कर लूंगा। भाग्य से मुझे हमेशा वह कलाकार मिले हैं, जो मुझे चाहिए होते हैं। अगर कहानी और पात्र को सही तरीके से लोगों के सामने लाना है, तो सही परफार्मेंस और छवि वाले कलाकार की कास्टिंग जरूरी है

‘तनाव 2’ में आपकी भूमिका बहुत जल्दी खत्म कर दी गई, क्या उससे आप सहमत थे

पहले सीजन में तो मैंने पूरे शो में काम किया था। कुछ हद तक इस पात्र को हटाना ठीक भी था। अगर आपने किसी शो के साथ तीन-चार सीजन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दी है और उनके बीच बड़ा अंतराल हो, तो आप अटक जाते हैं। मुझे इस बात से कोई समस्या नहीं थी कि मैं सिर्फ एक ही सीजन के लिए शो में हूं। मेरे लिए रोल की लंबाई से ज्यादा मजबूती अहम है।

'दबंग ’ के बाद बतौर निर्देशक आप दूसरी फिल्म पर भी योजना बना रहे हैं, उसका क्या हुआ?

इसके बाद मैंने अपने प्रोडक्शन में दो और फिल्मों को हरी झंडी दी है। दो अन्य फिल्मों पर काम चल रहा है। उनमें से शायद किसी एक में मैं अभिनय भी करूंगा। एक का निर्देशक चुना जा चुका है, दूसरी का चुनना है। फिलहाल तो नहीं, लेकिन भविष्य में शायद कोई फिल्म निर्देशित करूं।

‘हैल्लो ब्रदर’ की कहानी ऐसे मोड़ पर छूटी थी कि उसकी सीक्वल बन सकती है, क्या ऐसी कोई संभावना है?

‘हैल्लो ब्रदर’ और ‘पार्टनर’ हमारी कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनका सीक्वल बन सकता है। आज के जमाने में ‘पार्टनर 2’ बहुत दिलचस्प फिल्म होगी। ‘हैल्लो ब्रदर’ की सीक्वल हमारे लिए एक बहुत मनोरंजक फिल्म हो सकती है

बतौर अभिनेता इन दिनों आपकी सक्रियता बहुत कम दिख रही है, इसका क्या कारण है?

जीवन के इस पड़ाव पर मेरे लिए जरूरी है कि मैं वो फिल्में करूं, जो मेरे करियर को आगे बढ़ाएं। अब मैं अभिनेता से निर्माता बन गया हूं, निर्देशक भी हूं और एक चैट शो (द इन्विंसिबल) भी होस्ट करता हूं। मेरे पास करने के लिए काफी काम है। अभिनय के लिए मैं एक अच्छे पात्र और कहानी का इंतजार कर रहा हूं, फिर मैं उसका हिस्सा बनूंगा।

News Category