Skip to main content

बिग स्क्रीन पर अपने अभिनय की छाप छोड़ने के बाद बहु प्रतिभाशाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना दबदबा बना रही हैं। महारानी के बाद अब हाल ही में उनकी साइकोलॉजिकल वेब सीरीज मिथ्या का सीजन 2 रिलीज हो चुका है जो थ्रिलर से भरपूर है। किस बारे में है इस सीरीज की कहानी औअर कहां आप मिथ्या 2 देख सकते हैं पढ़ें डिटेल्स-

हुमा कुरैशी जैसे-जैसे अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं, वह सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने अभिनय की छाप छोड़ रही हैं। उनकी वेब सीरीज 'महारानी' को लोगों का बेहद प्यार मिला था। इसके बाद साल 2022 में उनकी एक और वेब सीरीज आई, जिसका टाइटल था 'मिथ्या'।

दो सौतेली बहनों की कहानी को बयां करती इस वेब सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। यही वजह है कि मेकर्स 'मिथ्या' के दूसरे सीजन के साथ भी अब लौट चुके हैं। वेब सीरीज मिथ्या सीजन 2 रिलीज हो चुकी है। क्या है इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज की कहानी और किस प्लेटफॉर्म पर आप इसे देख सकते हैं, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:

कैसे आगे बढ़ी 'मिथ्या' सीजन 2 की कहानी?

मिथ्या के सीजन 2 की शुरुआत होती है, जहां उसे उसकी किताब 'ढूंढ' के लिए सराहना मिलती है, लेकिन एक राइटर उस पर प्लेजरिज्म का आरोप लगा देता है, जैसे एक समय पर रिया राजगुरु की सौतेली बहन जूही उस पर लगाती है। सीजन 1 में दिखाया गया था की रिया को अपनी बुरी करतूतों की वजह से जेल की हवा खानी पड़ती है।

पहले सीजन के मुकाबले दूसरा सीजन और भी ज्यादा डार्क और सस्पेंस से भरपूर होने वाला है। रिया के शैतानी मकसद और भी बड़े होने वाले हैं, जहां वो सिर्फ अपने बायलोजिकल पिता की सिर्फ प्रॉपर्टी नहीं हड़पती, बल्कि सीजन 2 में वह उनके और जूही के बीच जो बॉन्डिंग है, उसे तोड़ती हुई दिखाई देगी।

जूही अपने पिता की तरह शादी में धोखा देने वाली लड़की है और वह दूसरों के काम को कॉपी करती है अपने इस तरह के शैतानी आइडियाज को अंजाम देने के लिए रिया किसी भी हद तक जाती है। वह न सिर्फ जूही को बर्बाद करती है, बल्कि उसके बेटे को भी किडनैप करवा लेती है। ऐसे ही इस सीजन की कहानी आगे बढ़ती है और एक के बाद एक जो राज खुलता है, वह इस सीजन में देखने लायक है।

कब और कहां देख सकते हैं 'मिथ्या; का सीजन 2?

मिथ्या का सीजन 2 आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं। इस सीजन में हुमा कुरैशी एक बार फिर से जूही अधिकारी का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगी। रिया का किरदार सीरीज में अवंतिका दसानी ने निभाया है।

इनके अलावा 'मिथ्या' के सीजन 2 में परमभ्राता चटर्जी, रजित कपूर, समीर सोनी, इंद्रनील सेन गुप्ता नजर आएंगे। इसके अलावा सीजन 2 में कुछ नए चेहरे भी ऑडियंस को देखने को मिलेंगे। जिस तरह से 'मिथ्या-2' की कहानी आगे बढ़ी है, उससे ये अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि थर्ड सीजन भी ऑन द वे है।

News Category