जम्मू-कश्मीर के बारामूला के अंतर्गत मालखाना कोर्ट परिसर में गलती से एक ग्रेनेड फट गया। इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात 1 पुलिसकर्मी घायल हो गया। फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है। वहीं विस्फोट के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आम जनता से अनुरोध किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक अदालत के साक्ष्य कक्ष में विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को बारामूला शहर में एक अदालत के 'मालखाना (साक्ष्य कक्ष)' के अंदर एक ग्रेनेड (एक मामले में सबूत के रूप में एकत्र किया गया) धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।
त्राल इलाके में आतंकी हमले में मजदूर घायल
वहीं, इससे पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने जब बिजनौर के रहने वाले शुबम कुमार पर गोली चलाई तो वह बांह में गोली लगने से घायल हो गए।
18 अक्टूबर को की मजदूर की हत्या
उन्होंने बताया कि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है। रविवार को गांदरबल जिले में एक निर्माण स्थल पर आतंकी हमले में छह गैर-स्थानीय मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी, जबकि 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- Log in to post comments