खार जिमखाना ने भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द कर दी है। यह निर्णय इन शिकायतों के बाद लिया गया कि जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स ने जेमिमा की सदस्यता के विशेषाधिकारों के दुरुपयोग कर क्लब के हाल की बुकिंग धार्मिक गतिविधियों के लिए कराई। सदस्यता रद करने का फैसला जिमखाना की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
खार जिमखाना ने भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता रद्द कर दी है। यह निर्णय इन शिकायतों के बाद लिया गया कि जेमिमा के पिता इवान रोड्रिग्स ने जेमिमा की सदस्यता के विशेषाधिकारों के दुरुपयोग कर क्लब के हाल की बुकिंग धार्मिक गतिविधियों के लिए कराई।
सदस्यता रद करने का फैसला जिमखाना की वार्षिक आम बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। खार जिमखाना की प्रबंध समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा के अनुसार जेमिमा की सदस्यता का दुरुपयोग कर इवान ने रियायती दरों पर क्लब के हाल की बुकिंग की। हाल की बुकिंग कथित तौर पर धार्मिक गतिविधियों के आयोजन के लिए की गई थी। ऐसा करना जिमखाना के नियमों का उल्लंघन है। जांच करने पर पता चला कि पिछले डेढ़ साल में लगभग 35 ऐसी घटनाएं हुई थीं।
जेमिमा की सदस्यता रद किए जाने पर मल्होत्रा ने कहा, जहां तक उनकी सदस्यता का सवाल है, वह (जेमिमा) देश का गौरव हैं, लेकिन सदस्यता उन्हें दी गई थी। उनके पिता ने जेमिमा की सदस्यता का दुरुपयोग किया। गौरतलब है कि जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए अब तक तीन टेस्ट, 30 वनडे और 104 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 3087 रन बनाए हैं और छह विकेट लिए हैं।
- Log in to post comments