बांकेबिहारी मंदिर के आसपास अतिक्रमण के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने मंदिर परिसर के आसपास अतिक्रमण को चिह्नित कर रिकॉर्ड पर लाने का आदेश दिया था। अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी। प्रकरण की सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की खंडपीठ कर रही है।
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा स्थित बांकेबिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित दीर्घा मामले में सुनवाई करते हुए मंदिर के आसपास अतिक्रमण को लेकर कृत कार्रवाई के संबंध में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
कोर्ट ने यह बताए जाने पर कि अतिक्रमण का मामला नगर निगम देखता है, नगर निगम मथुरा को भी पार्टी बनाने का आदेश दिया है और अगली सुनवाई की तारीख 18 नवंबर नियत की है। यह जानकारी अधिवक्ता मयंक शर्मा ने दी है।
अतिक्रमण को चिह्नित कर रिकॉर्ड पर लाने का दिया था आदेश
प्रकरण की सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की खंडपीठ कर रही है। चार सितंबर को पिछली सुनवाई में खंडपीठ ने कोर्ट ने मंदिर परिसर के आसपास अतिक्रमण को चिह्नित कर हलफनामे के माध्यम से रिकॉर्ड पर लाने का आदेश दिया था। कोर्ट ने यह आदेश जिलाधिकारी मथुरा को दिया था।
हाईकोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ दी थी सहमति
अनंत शर्मा व अन्य की जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ आठ नवंबर 2023 को गलियारे के लिए अपनी सहमति दे दी थी। इस आदेश को संशोधित करने के लिए राज्य सरकार ने अर्जी दी है। राज्य सरकार का कहना है कि उसे गलियारे के लिए मंदिर की राशि खर्च करने की अनुमति दी जाए।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी
वहीं प्रयागराज से एक और मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर अनजान युवक से दोस्ती करना एक महिला को भारी पड़ गया। सिरफिरा युवक पहले महिला से मेलजोल बढ़ाया और उसके बाद आपत्तिजनक वीडियो को प्रसारित करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करते हुए रकम वसूल ली। सिरफिरे की लगातार बढ़ती मांग से परेशान महिला ने कैंट थाने में आदित्य दीक्षित नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
म्योर रोड राजापुर निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर आदित्य दीक्षित की आइडी से रिक्वेस्ट आई थी। फिर उस आइडी पर चैटिंग होने लगी। करीब एक सप्ताह पहले लड़का यहां आ गया और मिलने की जिद करने लगा। महिला उससे ट्रैफिक चौराहे के पास मिली और फाफामऊ बाजार तक छोड़ने गई।
इसके बाद वह प्रेम प्रसंग का दावा करने लगा। एक दिन उसने वाट्सएप पर वीडियो काल किया, जिसे महिला ने नहीं उठाया। शाम को उसने मैसेज व कॉल करके पैसे मांगने लगा। महिला का आपत्तिजनक वीडियो भेजकर धमकाया और दो बार में 60 हजार रुपये ले लिया। इसके बाद भी वह डेढ़ लाख रुपये की मांग करता रहा। तब महिला ने कैंट थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं, कैलाश अपार्टमेंट टैगोर टाउन में रहने वाले पवन कुमार के पास बैंक कर्मचारी बनकर एक शख्स ने काल किया। इसके बाद एप डाउनलोड करवाकर क्रेडिट कार्ड के जरिए 81 हजार रुपये गायब कर दिया है। पीड़ित ने जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
- Log in to post comments