Skip to main content

भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को देखकर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ और प्रबंध निदेशक राधिका गुप्ता ने खूब तारीफ की है। चोट लगने के बाद मुंबई के एक अस्पताल गईं राधिका वहां की व्यवस्था देख काफी खुश हुई और उन्होंने एक पोस्ट भी किया। दिल्ली हो या मुंबई हर जगह नई तकनीक के आने से सुविधाओं में इजाफा तेजी से हो रहा है।

 मुंबई। भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में लगातार सुधार होता दिख रहा है। दिल्ली हो या मुंबई हर जगह नई तकनीक के आने से सुविधाओं में इजाफा तेजी से हो रहा है। इसका एक उदाहरण तब सामने आया जब एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ और प्रबंध निदेशक राधिका गुप्ता चोट लगने के बाद मुंबई के एक अस्पताल गईं और वहां की व्यवस्था देख उन्होंने खूब तारीफ की।

राधिका गुप्ता ने की स्वास्थ्य सेवा की तारीफ

दरअसल, राधिका गुप्ता को गिरने के बाद सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इमरजेंसी में दाखिल होने के बाद उन्हें टांके भी लगाए गए। इसके बाद गुप्ता ने भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की खूब तारीफ की। सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा करते हुए राधिका ने लिखा, 

राधिका ने और क्या कहा?

राधिका ने कहा, 'पिछले रविवार को मैं बुरी तरह से गिर गई और उसके बाद मेरे सिर में चोट लगी। मुझे आपातकालीन चिकित्सा के लिए ले जाया गया। रविवार की सुबह होने के बावजूद, मैं जसलोक अस्पताल की कुशल टीम की बदौलत कुछ ही घंटों में एम्बुलेंस से पहुंची और टांके लगवाने में कामयाब रही। इसके बाद ढाई घंटे बाद मैं घर वापस आ गई। 

बता दें कि मोदी सरकार लगातार देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए काम कर रही है। आयुष्मान योजना के तहत लोगों का 5 लाख तक मुफ्त बीमा किया जाता है, जिससे आम जन को काफी सहूलियत मिली है। वहीं, अब सरकार ने इसका दायरा बढ़ाने का फैसला किया है और 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ये सुविधा की शुरुआत की है।