Skip to main content

ज्योतिषियों की मानें तो आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रवि योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही इस तिथि पर गर और वणिज करण के भी संयोग बन रहे हैं। इन योग में जगत के पालनहार भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को जीवन में कई तरह के लाभ देखने के मिलते हैंं।

हर वर्ष दशहरा के अगले दिन पापांकुशा एकादशी मनाई जाती है। यह दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। इसके साथ ही उनके निमित्त एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इस वर्ष 12 अक्टूबर को दशहरा है। इसके अगले दिन एकादशी तिथि है। हालांकि, पापांकुशा एकादशी की तिथि को लेकर लोग (साधक) दुविधा में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं, पापांकुशा एकादशी की सही डेट एवं शुभ मुहूर्त-

पापांकुशा एकादशी शुभ मुहूर्त 

वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रविवार 13 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर शुरू होगी और सोमवार 14 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी। 14 अक्टूबर को द्वादशी तिथि है।

कब है पापांकुशा एकादशी ?

सनातन धर्म में सूर्य उदय से तिथि की गणना होती है। इस वर्ष 13 अक्टूबर को एकादशी तिथि सुबह में शुरू होगी। उदया तिथि के अनुसार, 13 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी मनाई जाएगी। कई बार दो दिन एकादशी मनाई जाती है। इनमें पहले दिन सामान्य जन एकादशी का व्रत रखते हैं। वहीं, दूसरे दिन वैष्णव समाज के अनुयायी व्रत रखते हैं। इस तरह सामान्य जन 13 अक्टूबर को एकादशी का व्रत रख सकते हैं। इसके अगले दिन 14 अक्टूबर को पारण कर सकते हैं। साधक 14 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से लेकर 03 बजकर 34 मिनट के मध्य पारण कर सकते हैं। वैष्णव समाज के अनुयायी 14 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी का व्रत रखेंगे।

पंचांग

सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 21 मिनट पर

सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 53 मिनट पर

चंद्रोदय- दोपहर 03 बजकर 20 मिनट पर

चंद्रास्त- देर रात 02 बजकर 33 मिनट पर ( 14 अक्टूबर)

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 41 मिनट से 05 बजकर 31 मिनट तक

विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 02 बजकर 49 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 53 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक

News Category