एग्जिट पोल में कम सीटें आने के बाद भी हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। हरियाणा में बीजेपी की फिर से सरकार बनने जा रही है। हमारे पास कई विकल्प खुले हैं। हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं। हम अन्य दलों के साथ बात कर सकते हैं।
पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद कल शाम एग्जिट पोल का आंकड़ा सामने आाय है। एग्जिट पोल में बीजेपी को झटका लगा है। बीजेपी को 20-28 सीटें मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सत्ता से बहुत दूर है। क्योंकि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को 46 सीटें चाहिए
एग्जिट पोल के आंकड़े के अगले दिन (रविवार) नायब सैनी ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा में बीजीपी की सरकार बन रही है। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे है
हमारे पास सारी व्यवस्थाएं- सैनी
नायब सैनी ने कहा कि हमें पूर्ण बहुमत मिल रहा है। हमारे पास सरकार बनाने की सारी व्यवस्थाएं हैं। अगर जरूरत पड़ी तो अन्य दलों के साथ बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आईएनएलडी, जेजेपी और निर्दलीयों के विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं
वहीं, एग्जिट पोल के आंकड़ों से कांग्रेस गदगद है। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनते दिख रही है। कांग्रेस को 50-58 सीटें मिलने का अनुमान है। हालांकि, इसकी असली तस्वीर 8 अक्टूबर को ही साफ हो पाएगी।
- Log in to post comments