नवादा में महावंचित परिवार की बस्ती में आग लगने के बाद दहशत का माहौल है। शाम करीब 7.30 बजे फोन आया कि नवादा के कृष्णा नगर मांझी टोले में कुछ घरों में आग लगा दी गई है। पुलिस तुरंत दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। आग बुझाने में कुछ समय लगा। ग्रामीणों के अनुसार दबंगाों के समूह ने आग लगाना शुरू कर दिया।
नवादा।: नवादा जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर अनुसूचित टोले में दबंगों ने बुधवार को फायरिंग कर महावंचित परिवार के 70 से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से 70 से अधिक गरीब परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। घटना बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे उस वक्त हुई जब कई घरों में महिलाएं खाना
इस आगलगी के बाद गरीब एवं महावंचित परिवार के लोग दहशत में हैं। जो लोग बेघर हो गए हैं, वह खाना के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से अब इन लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है। इस बीच इस मामले पर अब सियासत शुरू हो गई ह
सोशल मीडिया पर यूजर दोनों नेताओं पर गुस्सा निकाल रहे हैं। शिवाणी वर्मा नाम की यूजर ने कहा कि कहां है चिराग पासवान और जीतम राम मांझी सिर्फ दलितों का वोट चाहिए। उनकी रक्षा और वव्यस्था कौन करेगा?
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बिहार जंगलराज की चरम सीमा पार कर चुका है! नीतीश कुमार जी बहुजन समाज पर अत्याचार हो रहा है और आप खामोश हो !
आरती यादव नाम के यूजर ने लिखा कि बिहार में दलितों के घर जल रहे हैं और नीतीश सो रहे हैं। 100 से ज्यादा घर राख हो गए, और सरकार मौन है। विकास के नाम पर सिर्फ बर्बादी दी जा रही है।
तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।
खड़के ने साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ‘डबल इंजन सरकार’ के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।
मायावती ने दी प्रतिक्रिया
मायावती ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी कर
- Log in to post comments