टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को दो मार्गों से चलाया जाना है। रेलवे विभाग ने इस संबंध में जानकारी दी है। बता दें कि मंगलवार को टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं होगा। अगर किराये की बात करें पटना से गया का किराया चेयर कार में 650 रुपये होगा। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1070 रुपये होगा।
पटना। भारतीय रेलवे ने टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन को दो मार्गों से चलाने का निर्णय लिया गया है। रविवार एवं सोमवार को वंदे भारत ट्रेन का मार्ग बदला होगा। वहीं बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार दूसरे मार्ग से वंदे भारत ट्रेन चलाने निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रविवार को वंदे भारत टाटा से चलेगी, जो टाटा,चांडिल, मुरी, बरकाकाना, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, सोननगर एवं गया होते हुए पटना पहुंचेगी। इसी मार्ग से सोमवार को ट्रेन पटना से टाटा के लिए जाएगी
इसके अलावा बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ट्रेन टाटा, चांडिल, मुरी, बोकारो, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा एवं गया होते हुए पटना पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन में 530 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
वंदे भारत का किराया
स्टेशन
एग्जीक्यूटिव क्लास
चेयर कार
पटना से गया
1070 रुपये
650 रुपये
कोडरमा
1425 रुपये
840 रुपये
पारसनाथ
1890 रुपये
970 रुपये
गोमो
1750 रुपये
1000 रुपये
बोकारो
1845 रुपये
1050 रुपये
मुरी
2020 रुपये
1130 रुपये
चांडिल
2480 रुपये
1465 रुपये
टाटा : :
2570 रुपये
1505 रुपये
यात्री संघ ने वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए प्रधानमंत्री को दी बधाई
बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी पाण्डेय, महासचिव शोएब कुरैशी ने वन्दे भारत ट्रेन चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। संघ के नेताओं ने अपने जारी बयान में कहा कि बिहार को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है
पटना-टाटानगर, भागलपुर-हावड़ा, गया-हावड़ा और देवघर-वाराणसी के परिचालन से राज्य के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा दो अन्य राज्यों में राउरकेला-हावड़ा और टाटानगर-ब्रह्मपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे देश के 80 प्रतिशत गरीब यात्रियों को लाभ मिलेगा।
- Log in to post comments