बिहार के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी और पूर्णिया में बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू किया है। बिजली विभाग ने ऐसे 500 से अधिक ग्राहकों की लिस्ट तैयार कर ली है जिनके घर में 100 यूनिट से कम बिजली की खपत हो रही है। अब इन सभी घरों की जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर विद्युत सर्किल में सभी प्रकार के विद्युत उपभोक्ताओं की त्रिस्तरीय जांच शुरू हो गई है। इसमें कनीय विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता, कार्यपालक विद्युत अभियंता और विद्युत अधीक्षण अभियंता की अलग-अलग टीम बनाई गई है।
सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर से शत-प्रतिशत जांच पूरी कर विद्युत अधीक्षण अभियंता को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसको लेकर मंगलवार को मुजफ्फरपुर बिजली सर्किल कार्यालय के सभागार में विद्युत अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई
इसमें मुजफ्फरपुर जिले के पूर्वी, पश्चिमी डिविजन के जेई, एई तथा सीतामढ़ी और पुपरी डिविजन के जेई, एई शामिल हुए। अन्य इलाकों के बिजली अधिकारी के साथ दूसरे दिन बैठक की जाएगी।
विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि अब तक की मिली फिडबैक से तीनों जिले के लिए मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पुपरी में ऐसे 500 से अधिक गैर घरेलू उपभोक्ता चिंहित किए गए हैं, जिनका मीटर सौ या उससे कम यूनिट का खपत देता है। ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की गई है।
उन सभी घरों की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। थ्री फेज कनेक्शन सहायक विद्युत अभियंता देखेंगे। कनीय व सहायक विद्युत अभियंता को जांच कर बिजली चोरी के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश दिया गया है। इस मौके पर सेक्याेर कंपनी के भी अधिकारी मौजूद थे।
अचानक पहुंचेंगे अधिकारी
जिले में 33 और 11 केवी के जहां भी एचटी कंज्यूमर हैं, और विगत दो वर्षों में एक बार भी उनकी जांच नहीं हुई। उन सबों की जांच की जाएगी। विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश स्वयं इसकी जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पता भी पता लग जाएगा कि कि हमारे 33 और11 केवी के एचटी कंज्यूमर के मीटरों की क्या स्थिति और खपत है।
- Log in to post comments