एसपी अविनाश पांडेय ने पीलीभीत के कई चौकियों में भारी फेरबदल कर दिया। एसपी ने इंस्पेक्टर सहित 20 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं जिनमें दियोरिया कोतवाली के इंस्पेक्टर को हटाया गया है। इंस्पेक्टर राजीव रंजन श्रीवास्तव को आईजीआरएस प्रकोष्ठ एवं कानून व्यवस्था सेल की जिम्मेदारी दी है। वहीं कई उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन में भेजा है।
पीलीभीत। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने दियोरिया कोतवाली के इंस्पेक्टर को हटा दिया है। साथ ही 19 सब-इंस्पेक्टरों को भी स्थानांतरित किया है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय की ओर से जारी आदेश में दियोरिया कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन श्रीवास्तव को आईजीआरएस प्रकोष्ठ एवं कानून व्यवस्था सेल का प्रभारी बनाया गया है
इनके हुए तबादले
पूरनपुर गेट चौकी प्रभारी सौरभ कुमार हजारा थाने के कंबोजनगर, कंबोजनगर चौकी प्रभारी अनिल कुमार शर्मा एसएसआई दियोरिया कलां, गजरौला थाने की सुहास चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन, जहानाबाद थाने में उप निरीक्षक विष्णु सोलंकी, परेवा वैश्य चौकी प्रभारी, गजरौला थाने में उप निरीक्षक अंकित चौकी प्रभारी जरा, थाना सुनगढ़ी में तैनात उप निरीक्षक हिमांशु इसी थाने की कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पूरनपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक आकाश भी बदले
पूरनपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक आकाश व शनि आर्या चौकी प्रभारी हरिपुर, बीसलपुर कोतवाली की चौकी चुर्रा सकतपुर के प्रभारी विनोद कुमार, बरखेड़ा थाने की चौकी करोड़, करोड़ के चौकी प्रभारी धर्मपाल सिंह सेहरामऊ उत्तरी थाने की चौकी सुल्तानपुर, बीसलपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राहुल कुमार चौकी चुर्रा सकतपुर, दियोरिया कला कोतवाली में उप निरीक्षक मनीष चौरसिया बिलसंडा थाने की चौकी ईंटगांव, सुनगढ़ी थाने में उप निरीक्षक विपुल पूरनपुर गेट चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस लाइन में तैनात अमित कुमार को भेजा चौकी
बीसलपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक अमित कुमार बरखेड़ा थाने की चौकी जिरौनिया, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अमित कुमार चौकी प्रभारी पूरनपुर कस्बा, हरिपुर चौकी प्रभारी संतोष कुमार सेहरामऊ उत्तरी थाने की चौकी गढ़वाखेड़ा, सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकेश कुमार पुलिस लाइन, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक प्रकाशचंद्र शर्मा सदर कोतवाली की ठेका चौकी एवं थाना गजरौला में तैनात उप निरीक्षक हरीश कुमार को इसी थाने की सुहास चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
- Log in to post comments