Skip to main content

मध्य प्रदेश के रतलाम में गणेशजी की प्रतिमा लेकर गुजर रहे लोगों पर किसी के द्वारा पत्थर फेंकने की खबर फैलने के बाद लोगों में रोष फेल गया। शनिवार रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सड़क पर पहुंचे तथा जाम कर दिया। 

रतलाम। मोचीपुरा चौराहे पर गणेशजी की प्रतिमा लेकर गुजर रहे लोगों पर किसी के द्वारा पत्थर फेंकने की खबर फैलने के बाद लोगों में रोष फेल गया। शनिवार रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सड़क पर पहुंचे तथा जाम कर दिया।

सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे व टीआइ दिनेश भोजक, औधोगिक क्षेत्र टीआइ राजेन्द्र वर्मा आदि अधिकारी पहुंचे तथा लोगों से चर्चा की। लखन रजवाड़िया व काजल गुरु व अन्य लोगो ने बताया कि वे प्रतिमा लेकर जुलुस ले जा रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका ।

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उधर, काफी देर तक आक्रोशित लोग थाने के बाहर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग करते रहे। रात करीब 11 बजे अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया

सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे ने मीडिया को बताया कि लखन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है सीसीटीवी कैमरा चेक किया किया जा रहे हैं।

News Category