एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। यह हादसा पठानकोट से 13 किलोमीटर दूर गांव बगार के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे और ड्राइवर को झपकी आने से बस पलट गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पठानकोट। शनिवार की सुबह पठानकोट चंबा नेशनल हाइवे पर हिमाचल परिवहन की बस पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा पठानकोट से 13 किलोमीटर दूर गांव बगार के पास घटित हुआ।
एक दर्जन लोग हुए घायल
मृतक की पहचान राजिंदर सिंह पुत्र हरबीर सिंह 20 साल, निवासी खजरिया ब्यास के रुप में हुई है। थाना मामून पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में एक दर्जन के करीब लोग घायल भी हुए हैं।
ड्राइवर को झपकी आने से बिगड़ा संतुलन
जानकारी के मुताबिक यह बस चंबा से अमृतसर की और जा रही थी जिसमें लगभग 45 यात्री बैठे थे। बताया जा रहा है इसी बीच बस जब गांव बगार के पास पहुंची तो ड्राइवर को झपकी आ गई। जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई। जिससे बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। घटना में एक की मौके पर मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट लाया गया है।
- Log in to post comments