Skip to main content

पंजाबी-कैनेडियन सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा वाले घर में फायरिंग का मामला सामने आया है। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इससे पहले पंजाबी एक्टर व सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर भी ऐसी ही वारदात हुई थी। एपी ढिल्लों का पंजाब और पंजाब के लोगों के साथ काफी खास कनेक्शन रहा है। उनके कनाडा जाने के पीछे की वजह भी काफी रोचक रही है।

चंडीगढ़। पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अहम जगह बनाने वाले एपी ढिल्लों के घर के बाहर हाल ही में फायरिंग हुई है। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। हाल फिलहाल में पंजाब के एक और मशहूर सिंगर व एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर भी फायरिंग हुई थी। इन दोनों वारदातों से एक बात तो साफ हो गई है कि शायद कनाडा में भी पंजाबी गायक सुरक्षित नहीं है।

बचपन से ही संगीत में रुचि रखने वाले एपी ढिल्लों का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के मुल्लियांवाल में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ। एपी का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है। चूंकि, उनके पिता सूफी गानों के शौकीन रहे तो ऐसे में उनकी ख्वाहिश थी कि बेटा भी इस पेशे में आगे कदम रखे। इसके लिए उन्होंने अमृतपाल यानी कि एपी को कनाडा के वेंकुवर आइलैंड भेजा।

News Category