Skip to main content

मनी लांड्रिंग केस में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी! ED टीम कर रही सर्च ऑपरेशन

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की प्रॉपर्टी को अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अटैच करेगा। ईडी की टीम छानबीन में जुट गई है और पुलिस की ओर से कुर्क संपत्तियों की जानकारी ली जा रही है। अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों के नाम की चल-अचल संपत्ति को चिह्नित किया जा रहा है।

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की प्रापर्टी को अब अटैच किया जाएगा। इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम छानबीन में जुट गई है। पुलिस की ओर से कुर्क संपत्तियों की जानकारी ली जा रही है और अतीक व उसके परिवार के सदस्यों के नाम की चल-अचल प्रापर्टी को चिह्नित भी किया जा रहा है।

हालांकि मनी लांड्रिंग केस में ईडी द्वारा अभी तक आठ करोड़ से अधिक की प्रापर्टी को जब्त किया गया है। अतीक व शाइस्ता के बैंक खातों में जमा पैसे सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है।