Skip to main content

अगस्त 2024 में 10% बढ़ा GST कलेक्शन, सरकार की तिजोरी में पहुंचे 1.73 लाख करोड़ रुपये

जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2024 में 1.74 लाख करोड़ रुपये का रहा। वहीं जून महीने में यही कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ को पार कर गया था जिसमें सीजीएसटी 39586 करोड़ और SGST 33548 करोड़ रही थी। इतना ही नहीं मई महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये था जो पिछले साल मई के महीने की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक था।

 GST कलेक्शन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। सरकारी की तिजोरी में 10 फीसदी का उछाल देखने के लिए मिला है। अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन की कुल 1.74 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, जून महीने में यह कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ को पार कर गया था। आयात की तेजी व घरेलू कारोबारी गतिविधियों की गति बने रहने की वजह से अगस्त, 2024 में सरकार का कुल जीएसटी संग्रह 1,74,962 करोड़ रुपये रहा है। अगस्त, 2023 के मुकाबले यह 10 फीसद ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों में कुल जीएसटी संग्रह 8,29,796 रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10.1 फीसद ज्यादा है।

इतनी हुई GST कलेक्शन में वृद्धि

वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने में घरेलू जीएसटी संग्रह 1,24,296 करोड़ रुपये और आयात से जीएसटी संग्रह 49,976 करोड़ रुपये रहा है। इसमें क्रमश: 9.2 और 12.1 फीसद की वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय के डाटा के मुताबिक यह भी पता चलता है कि सरकार की तरफ से जीएसटी संग्रह की रफ्तार भी बढी है। कुल रिफंड 24,460 करोड़ रुपये की रही है जो अगस्त, 2023 के मुकाबले 38 फीसद ज्यादा है।

News Category