Skip to main content

UP News: दारोगा ने निकाला रिश्वत लेने का गजब तरीका, VIDEO VIRAL होने पर कमिश्नर ने किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभय कुमार का घूस लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश भी जारी किए हैं।

 प्रयागराज। सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभय कुमार का घूस लेते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार सुबह प्रसारित हुआ। वीडियो देखते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी ली और फिर पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। मामले में जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

शुक्रवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभय कुमार का एक वीडियो प्रसारित होने लगा। इसमें वह चौकी में कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं। चौकी प्रभारी किसी मामले में रुपये के लेन-देन की बात कर रहे हैं। इसी बातचीत के दौरान एक व्यक्ति द्वारा उनको एक कागज पकड़ाया जाता है। इसी कागज के माध्यम से उनको रुपये भी दिए जाते हैं।

चौकी प्रभारी को किया गया निलंबित

चौकी प्रभारी रुपये को छिपाने के लिए कागज को मोड़कर मेज पर बगल में रख देते हैं। इस वीडियो को पुलिस अधिकारियों ने देखा तो पूछताछ शुरू हो गई। कुछ ही देर में चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।

बता दें कि 15 दिन में जिले में यह दूसरा प्रकरण है। इसके पहले नवाबगंज थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एक मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए उसने 40 हजार रुपये मांगे थे।

अतिरिक्त इंस्पेक्टर के खिलाफ फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया था। नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर निवासी मो. सलीम ने एंटी करप्शन में शिकायत दर्ज कराई कि मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए इंस्पेक्टर ने उससे 40 हजार रुपये की मांग की है, जिस पर कार्रवाई की गई थी।

News Category