Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के रेट्स हो गए अपडेट, चेक करें कहां मिलेगा सबसे सस्ता फ्यूल
तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम रिवाइज करती है। आज सुबह भी 27 अगस्त के लिए दाम जारी हो गए हैं। चूंकि सभी शहरों में इनके दाम अलग हैं तो गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए। आपको बता दें कि कुछ महानगरों और शहरों के मुकाबले सस्ता तेल राजधानी दिल्ली में मिल रहा है।
तेल कंपनियों ने 27 अगस्त (मंगलवार) के लिए अपडेट कर दिये हैं। बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे इनकी कीमत अपडेट होती है। ऐसे में गाड़ीचालक को ताजा कीमत जान लेने के बाद ही तेल भरवाना चाहिए।
सभी शहरों में फ्यूल प्राइस अलग हैं। इसका मतलब है कि पटना, दिल्ली, नोएडा,चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के भाव में अंतर है। दरअसल, तेल की कीमतों पर जीएसटी नहीं लगता है। इस पर राज्य सरकार वैट लगाती है। इस वजह से अलग-अलग शहरों में इसके अलग-अलग दाम है।
आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में एक लीटर कितने रुपये में मिल रहा है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है-
महानगरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
- नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
- Log in to post comments