Skip to main content

पीलीभीत की पॉश कॉलोनी में चोरी; 60 ताेले सोना ले गए चोर, मारपीट की घटना में पहुंचे सिपाही पर चाकू से हमला

Pilibhit Crime News पीलीभीत में रक्षाबंधन मनाने गए एक परिवार का घर चोरों ने साफ कर दिया। करीब 60 तोले सोना और नकदी सहित पांच लाख रुपये का सामान चोर ले गए। ससुराल से लौटने पर जब परिवार ने घर का हाल देखा वे दंग रह गए। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी खंगाले हैं। वहीं एक अन्य घटना में पुलिसकर्मी को चाकू मार दिया गया।

 पीलीभीत। Pilibhit News: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी जेवराज समेत पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के बल्लभनगर कालोनी निवासी अजय अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 17 अगस्त को पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल उत्तराखंड के बाजपुर गए थे। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाने के बाद रात नौ बजे वह पीलीभीत पहुंचे।

घर के मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर जब वह अंदर गए तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। चोरों ने घर के कमरों और अलमारी के ताले तोड़कर अलमारी में रखे 60 तोला सोने के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नगद चोरी कर लिए। चोरी की सूचना मिलते ही कॉलोनी में तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने जल्द घटना का वर्कआउट कर दिया जाएगा। तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

मारपीट मामले में मौके पर पहुंचे सिपाही पर चाकू से हमला

पीलीभीत: सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूड़ निवासी शेर सिंह ने सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे डायल 112 पर फोन करके अपने भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सूचना दी थी। जिसके बाद पीआरबी 5920 को मौके पर भेजा गया। पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मियों ने झगड़ा कर रहे दोनों भाइयों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान छोटे भाई ने पीआरबी में तैनात कांस्टेबल राशिद के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। यह देखकर उसके साथ आए अन्य पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। सिपाही को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया।

सोमवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में घटी वारदात

सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीएमओ डा आलोक कुमार, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी, सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय, डायल 112 प्रभारी मुकेश शुक्ला मेडिकल कालेज पहुंचे। सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए शहर के निजी सर्जन को भी मेडिकल कॉलेज बुलाया गया। डाक्टरों की टीम सिपाही के इलाज में जुट गई। बाद में गंभीर हालत देख सिपाही को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस टीम एंबुलेंस से लेकर बरेली के एक निजी अस्पताल में सिपाही को भर्ती कराया गया है।

घायल सिपाही राशिद शहर की आवास विकास कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है। उसके स्वजन को भी सूचना दे दी गई है।

आरोपित युवक मानसिक मंदित बताया जा रहा है

सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी ने बताया घायल का उपचार करवाया जा रहा है। आरोपित युवक मानसिक मंदित बताया जा रहा है। उसका उपचार भी चल रहा है। 15 दिन पूर्व भी उसने अपने भाई के साथ विवाद किया था। जिसकी सूचना मिलने पर खकरा पुलिस चौकी से फोर्स मौके पर गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

News Category