Skip to main content

महा कुंभ 2025: संगम नगरी में महाकुंभ के लिए 5100 करोड़ का केंद्र से मांगा विशेष पैकेज, UP के मुख्य सचिव ने दिया पत्र

केंद्र ने वर्ष 2013 के कुंभ में 1140 करोड़ रुपये व वर्ष 2019 के कुंभ में 1200 करोड़ रुपये विशेष पैकेज के रूप में आवंटित किया था। कैबिनेट सचिव ने बताया कि महाकुंभ के दौरान देश के विभिन्न शहरों के लिए 900 स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी। उन्होंने रेलवे को महाकुंभ से संबंधित सभी कार्यों को 31 अक्टूबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए। 

प्रयागराज:- महाकुंभ-2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 5100 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग रखी। बुधवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गाबा के कार्यालय पर उनकी अध्यक्षता में महाकुंभ को लेकर बैठक हुई। इसमें केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई।

उप्र शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने महाकुंभ की प्लानिंग की जानकारी भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के साथ विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों को दी। बड़ी परियोजनाओं के साथ महाकुंभ मेला के क्षेत्रफल को बढ़ाने से लेकर नवाचारों के बारे में बताया। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के लिए विशेष पैकेज की मांग रखी।

इस पर कैबिनेट सचिव ने जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया। कहा कि महाकुंभ के आयोजन के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। खासतौर पर पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही केंद्र सरकार इसके लिए खजाना खोलेगी।

 इनर रिंग रोड के प्रथम चरण के तहत प्रस्तावित कार्यों को किसी भी हाल में महाकुंभ के पहले पूर्ण कराएं। एनएचएआइ को रायबरेली-प्रयागराज हाईवे के फोरलेन के कार्य को भी महाकुंभ के पहले पूरा कराने को कहा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय को 250 करोड़ रुपये से कराए जा रहे बमरौली एयरपोर्ट के विस्तार की परियोजना को ससमय पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट पर फ्लाइट की नाइट लैंडिंग के लिए कैट थ्री की मंजूरी प्रदान की।

साथ ही गंगा पर निर्माणाधीन सिक्सलेन ब्रिज पर आवागमन के लिए 20 करोड़ रुपये की लागत से स्टील ब्रिज की स्वीकृति दी। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से कहा कि सेना की जमीन पर होने वाले सभी कार्यों के लिए स्वीकृति मिल गई है, ऐसे में अब रक्षा विभाग महाकुंभ से संबंधित परियोजनाओं में सहयोग प्रदान करे।

बैठक में भारत सरकार के 14 मंत्रालयों के सचिव के साथ ही प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद भी मौजूद रहे।

खास बातें...

  • 24 घंटे बमरौली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग को कैट थ्री की स्वीकृति दी
  • 31 अक्टूबर तक महाकुंभ से संबंधित रेलवे के कार्यों को पूरा करने के निर्देश
  • 20 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे फाफामऊ पुल में स्टील ब्रिज बनाने में
  • 1650 करोड़ से निर्माणाधीन रायबरेली मार्ग को समय से पूरा करने पर जोर

News Category