Prayagraj Murder Case उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमीनी विवाद में शख्स ने अपना दल एस के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। इंद्रजीत एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र थे। मौके वारदात पर डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती पहुंचे हैं साथ ही गांव में कई थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
घटनास्थल पर तैनात पुलिस फोर्स
प्रयागराज। अचकवापुर गांव में 29 वर्षीय इंद्रजीत पटेल की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे भूमि विवाद सामने आया है। इंद्रजीत अपना दल एस से भी जुड़ा था और गंगापार का पदाधिकारी था। साथ ही इंद्रजीत पटेल महेंद्र प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय अंदावा में एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र थे। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थाने की पुलिस को लगा दिया गया है। डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती भी पहुंचे हैं।
लंबे समय से चल रहा था भूमि विवाद
इंद्रजीत पटेल महेंद्र प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय अंदावा में एलएलबी के अंतिम वर्ष के छात्र थे। पड़ोसी सर्वेश से लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। रविवार सुबह उसी विवादित जमीन पर इंद्रजीत खेत में पानी लगाने गए थे। इसी बीच जानकारी सर्वेश को हो गई। वह तमंचा लेकर मौके पर पहुंचा और इंद्रजीत को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई
- Log in to post comments