Skip to main content

 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मंगलवार 2 जुलाई को जारी अधिसूचना करके जूनियर इंजीनियर (सिविल इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल) परीक्षा 2024 के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों (SSC JE Exam 2024 Vacancies) की संख्या 966 से बढ़ाकर 1765 किए जाने की घोषणा की। अधिसूचना के मुताबिक सबसे अधिक 489 रिक्तियां मिलिट्री इंजीनियर सर्विस (MES) में जूनियर इंजीनियर (सिविल) की निकाली गई हैं।

Image removed.SSC JE Exam 2024 Vacancies: इस भर्ती की लिखित परीक्षा 5 से 7 जून तक आयोजित की गई थी।

 नई दिल्ली। एसएससी की जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न केंद्रीय विभागों और संगठनों में जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही जूनियर इंजीनियर परीक्षा (SSC JE Exam 2024) के माध्यम से भरी जाने की वाली कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ा दी है। आयोग द्वारा मंगलवार, 2 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा से अब 1765 पदों के भरा जाएगा। बता दें कि पहले इस परीक्षा के लिए 966 रिक्तियां विज्ञापित की गई थीं।

News Category