एमडी/ एमएस/ डीएनबी कर चुके ऐसे अभ्यर्थी जो असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की चाह रखते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 1339 सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी 26 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
BPSC Assistant Professor Vacancy 2024 के लिए आवेदन 25 जून से होंगे शुरू।
- दिल्ली। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से विभिन्न डिपार्टमेंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी निर्धारित कर दिया गया है।
इस भर्ती में भाग लेने के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 25 जून से 26 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भरा जा सकेगा।
- Log in to post comments