वित्त मंत्रालय ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि यह बजट पेश होने से पहले दूसरी परामर्श बैठक थी। इसमें आगामी आम बजट 2024-25 के संबंध में वित्तीय और पूंजी बाजार क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया। रमन अग्रवाल ने कहा कि हमने सुझाव दिया है कि चूंकि एनबीएफसी ऋण में वृद्धि हुई इसलिए एनबीएफसी के पुनर्वित्त के लिए सिडबी और नाबार्ड से धन का आवंटन बढ़ाया जाए
वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों का कर प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया गया है।
नई दिल्ली। वित्तीय और पूंजी बाजार के विशेषज्ञों ने गुरुवार को बाजार को व्यापक बनाने के लिए आगामी 2024-25 के पूर्ण बजट में कर प्रोत्साहन देने की वकालत की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व बैठक में क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों ने सरकार से कर कानून और दरों में विसंगतियों को दूर करने का भी आग्रह किया।
बजट से पहले दूसरी परामर्श बैठक
वित्त मंत्रालय ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि यह बजट पेश होने से पहले दूसरी परामर्श बैठक थी। इसमें आगामी आम बजट 2024-25 के संबंध में वित्तीय और पूंजी बाजार क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भाग लिया। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट अगले महीने संसद में पेश किये जाने की उम्मीद है।
- Log in to post comments