RGA news
अक्सर लोग अपनी कार को अन्य कारों से अलग दिखाने के लिए स्टीकर्स का उपयोग करते हैं। इन स्टीकर्स को गाड़ी के बंपर विंडशील्ड बोनट या टेलगेट पर लगाया जाता है। लेकिन समय के साथ यह हल्के पड़ने लगते हैं और बेहद खराब लगते हैं। अगर पेंट को बिना नुकसान पहुंचाए स्टीकर हटाने हो तो ऐसा किस तरह (Car Care Tips ) किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
Mकार पर लगे स्टीकर्स को किस तरह आसानी से हटाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
नई दिल्ली। कुछ लोग अपनी कार को अलग दिखाने की चाह रखते हैं और इसके लिए स्टीकर का उपयोग करते हैं। नए स्टीकर तो काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन जब यह पुराने हो जाते हैं तो काफी खराब लगते हैं। ऐसे में बिना पेंट खराब किए स्टीकर्स को किस तरह हटाया (Car Sticker Removal) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हेयर ड्रायर का करें उपयोग
अगर आपको कार के किसी भी हिस्से पर लगे स्टीकर को आसानी से हटाना हो तो सबसे आसान उपायों में से एक यह है कि आप हेयर ड्रायर का उपयोग करें। ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा स्टीकर पर लगे चिपकने वाले पदार्थ को पिघला देती है। जिससे स्टीकर को आसानी से हटाया जा सकता है।P
- Log in to post comments