Skip to main content

 

Image removed.ITR Filling: अगर आईटीआर फाइल करते समय नहीं मैच कर रहा टीडीएस डेटा तो क्या करें? यहां जानें जवाब

ITR Filling इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय टीडीएस की अहम भूमिका होती है। टीडीएस (TDS) एक तरह का सिस्टम है जो सरकार द्वारा जारी किया गया है। इसमें करदाता के इनकम से जो टैक्स काटा जाता है वह शामिल होता है। कई बार फॉर्म 26AS में टीडीएस की जानकारी गलत होती है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि ऐसी स्थिति में टैक्सपेयर को क्या करना चाहिए?

Image removed.नहीं मैच कर रहा टीडीएस डेटा तो क्या करे

 नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय टीडीएस की अहम भूमिका होती है। टीडीएस (TDS) एक तरह का सिस्टम है जो सरकार द्वारा जारी किया गया है। इसमें करदाता के इनकम से जो टैक्स काटा जाता है वह शामिल होता है।

 

 

 

 

News Category