Skip to main content

 

 

प्रयागराज में सभी चार विद्यालयों में भोजन का प्रबंध ग्रामीण विकास सेवा संस्थान अलीग नाम की संस्था द्वारा किया जा रहा था। संस्था के साथ किए गए लेन-देन संदिग्ध पाए गए। एसएसआइटी के मांगने पर विद्यालय से लेन-देने से जुड़े अभिलेख गायब कर दिए गए थे। 23 जून 2023 को प्रयागराज के नवाबगंज थाने में तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था

भ्रष्टाचार की जांच दिसंबर 2022 में एसएसआइटी को सौंपी थी

, लखनऊ। प्रयागराज में आश्रम पद्धति विद्यालयों में 1.38 करोड़ का घोटाला सामने आया है। राज्य विशेष अनुसंधान दल (एसएसआइटी) की जांच में तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह समेत प्रधानाचार्य भी दोषी पाए गए हैं। शासन ने प्रयागराज में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित चार राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 के मध्य वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की जांच दिसंबर 2022 में एसएसआइटी को सौंपी थी।

जांच में सामने आया कि कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व निश्शुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों की स्थापना की गई है। इनमें प्रयागराज में सुरवल सहनी नगर, खाईं करछना, कौंडिहार तथा कोरांव में चार विद्यालयों की स्थापना की गई थी।L

Place