जवाब में स्कॉटलैंड को शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा। नामीबिया के गेंदबाजी आक्रमण ने काफी अनुशासन दिखाया। स्कॉटलैंड का स्कोर 11 ओवर में 73/4 हो गया था लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि मैच उनके हाथ से फिसल रहा है तो लीस्क अपने कप्तान बेरिंगटन के साथ मैदान पर आए और उन्होंने पारी को संभाला। कप्तान बेरिंगटन ने 47 रन तो लीस्क ने 35 रन का योगदान दिया
स्कॉटलैंड ने नामीबिया को हराया। फोटो-
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के चलते मैच धुल जाने के बाद स्कॉटलैंड ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के 12वें मैच में नामीबिया को पांच विकेट से हराकर ग्रुप बी में अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। ऑलराउंडर माइकल लीस्क स्कॉटलैंड के लिए स्टार खिलाड़ी रहे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
नामिबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से कप्तान इरास्मस 30 गेंद पर 52 रन बनाए। माइकल लीस्क ने इरास्मस को आउट कर स्कॉटलैंड की वापसी कराई। नामीबिया के कप्तान ने 14वें ओवर में आउट होने से पहले 167.74 की स्ट्राइक रेट से पांच चौके और दो छक्के लगाए। इरास्मस के आउट होने के बाद नामीबिया की पारी धीमी पड़ गई और वे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सके।
- Log in to post comments