Skip to main content

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा प्रवेश पत्र (UPSC Prelims Admit Card 2024) आज यानी शुक्रवार 7 जून को जारी किए गए। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अप्लीकेशन पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

Image removed.UPSC Prelims Admit Card 2024: उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि यानी 16 जून तक डाउनलोड कर सकेंगे।,

 नई दिल्ली। यूपीएससी प्रीलिम्स की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। संघ लोक सेवा आयोग (USPC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा प्रवेश पत्र (UPSC Prelims Admit Card 2024) आज यानी शुक्रवार, 7 जून को जारी किए गए। इसके साथ ही USPC ने CSE/IFS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि यानी 16 जून तक डाउनलोड कर सकेंगे।

UPSC Prelims Admit Card 2024: इन स्टेप में डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

ऐसे में जिन उम्मीदवारों USPC द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा के संयुक्त प्रारंभिक चरण के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अप्लीकेशन पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए ई-एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। फिर नए पेज पर दिए गए CSE/IFS प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आइडी और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना हॉल टिकट डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र की सॉफ्ट कॉपी को भी सेव कर लेना चाहिए।