देश में इंसानों का रैंप वाक होना आम बात है। इस बीच एक बकरों के रैंप वाक करने का मामला सामने आया है। भोपाल लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में देश के बकरों का पहला रैंप वॉक शो आयोजित किया गया। इस शो में हट्टे-कट्टे बकरे रैंप वाक करते हुए अपना जलवा बिखेरते दिखाई दिए। शो में किंग नाम के एक बकरे को बहुत पसंद किया गया।
। देश में इंसानों का रैंप वाक होना आम बात है। इस बीच एक बकरों के रैंप वाक करने का मामला सामने आया है। भोपाल लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में देश के बकरों का पहला रैंप वॉक शो आयोजित किया गया। इस शो में हट्टे-कट्टे बकरे रैंप वाक करते हुए अपना जलवा बिखेरते दिखाई दिए। बताया जा रहा है, शो में किंग नाम के एक बकरे को बहुत पसंद किया गया, यह आकर्षण का केंद्र रहा।
177 किलो था बकरे का वजन
इस बकरे का वजन 177 किलो था और 27 लाख रुपये में इसे खरीदा गया। मुंबई के एक कारोबारी ने इस बकरे को खरीदा है।मिली जानकारी के मुताबिक, किंग नाम के बकरे की तुलना में वहां कोई और बकरा नहीं था। इसकी कद काठी के बराबर कोई और दूसरा नहीं था
- Log in to post comments