टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के ओपनिंग मैच में आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। रोहित ने 52 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने आयरलैंड को ओपनिंग मैच में 8 विकेट से रौंदा और जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। रोहित ने इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए
Rohit Sharma बने ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने T20 World Cup 2024 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को 8 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में आयरलैंड की टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की पारी खेली। इस दौरान रोहित ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 सिक्स जड़ने वाले दुनिया के पहले बैटर बने।
- Log in to post comments