Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली है। वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन को 243 सीटें मिली है। इस भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े को अकेले दम पर छूने में कामयाब नहीं हो सकी है। हालांकि टीडीपी और जेडीयू जैसे दलों की वजह से मोदी सरकार तीसरी बार सरकार बनने की ओर बढ़ चुकी है। जानकारी के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी दिल्ली आ रहे हैं। आज एनडीए और आई.एन.डी.आई. गठबंधन की बैठक बुलाई गई है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार दिल्ली रवाना, NDA की बैठक में होंगे शामिल; I.N.D.I.A ने भी की तैयारी
लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली है। वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन को 243 सीटें मिली है। इस भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े को अकेले दम पर छूने में कामयाब नहीं हो सकी है।
आई.एन.डी.आई. गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) पार्टी के नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों आई.एन.डी.आई. गठबंधन में शामिल होंगे।
नायडू-नीतीश दिल्ली रवाना
एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए चंद्रबाबू नायडू और सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।
जेडीयू राजग के साथ: केसी त्यागी
चुनावी नतीजे आने के बाद तेज हुई राजनीतिक हलचल के बीच जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने सबसे पहले अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से राजग और मोदी के साथ है। पार्टी का यह अंतिम फैसला है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार राजग सरकार का गठन होगा। चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से बातचीत की
- Log in to post comments