Skip to main content

 

लोकसभा चुनावी नतीजों के बीच अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक नोट शेयर किया है जिसका टाइटल उन्होंने सच्चाई दिया है। अनुपम खेर ने लिखा कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए। खेर की इस पोस्ट को लोग राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं जिसकी वजह से ये काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। फैंस इसे पीएम मोदी के सपोर्ट के तौर पर मान रहे हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो चुकी है। इस चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं। चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे आने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक नोट लिखा है। अनुपम खेर उन स्टार्स में से हैं जो सोशल मीडिया पर अपने विचार लिखने से बिल्कुल नहीं हिचकिचाते। हाल ही में उन्होंने कंगना रनौत की तारीफ करते हुए भी एक पोस्ट लिखा था।

वैसे तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने चुनाव जीता है लेकिन राजनीतिक दल कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में सीटें हार गया। इसमें सबसे जरूर थी फैजाबाद सीट,वह निर्वाचन क्षेत्र जहां राम मंदिर प्रमुख मुद्दा था। अब इस सबको देखते हुए अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर ईमानदार नेता और उनके प्रयासों के बारे में बात करते हुए पोस्ट लिखा है। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर कुछ लाइनें शेयर की हैं जिसमें वो सच्चाई बताते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग इस पोस्ट को लोकसभा चुनाव के परिणाम से जोड़ते हुए देख रहे हैं। राजनीति से जुड़े होने की वजह से पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई।