नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सातवें मैच में नेपाल पर एकतरफा जीत दर्ज की। डच टीम ने नेपाल को 8 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से पटखनी दी। नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के बाद ओपनर मैक्स ओ डाउड ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। नीदरलैंड्स को इस जीत से दो अंक मिले और वो ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
नई दिल्ली। नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मैक्स ओ डाउड ने अर्धशतक जड़ा, जिसकी मदद से नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सातवें मैच में नेपाल को 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी।
डलास में खेले गए मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 19.2 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में नीदरलैंड्स ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। डच टीम को इस जीत से 2 अंक मिले और ग्रुप डी में वो दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
- Log in to post comments