नागपुर (महाराष्ट्र) के सुभान सेनगुप्ता रोल नंबर 3111200278 (NEET UG 2024 Topper AIR 1 Subhan Sengupt) यह सफलता 2 वर्षों की कड़ी मेहतन के कारण मिली है। सुभान ने बताया कि उन्होंने शुरू में प्रतिदिन 5 घंटे पढ़ाई की लेकिन परीक्षा की तारीख नजदीक आते-आते हर दिन 10 घंटे की पढ़ाई की। सुभान के एक डॉक्टर फैमिली से आते हैं और उनके पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स भी डॉक्टर हैं।
NEET UG 2024 Topper AIR 1 Subhan Sengupta: उन्होंने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एकाउंट नहीं बनाया है।
नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले बैचलर डिग्री कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 के नतीजों की घोषणा मंगलवार, 4 जून को की कई। एजेंसी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इस बार की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में से 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। इसमें 67 ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक वन (AIR 1) हासिल की है, जिसमें नागपुर (महाराष्ट्र) के सुभान सेनगुप्ता रोल नंबर 3111200278 (NEET UG 2024 Topper AIR 1 Subhan Sengupt) भी शामिल हैं।
- Log in to post comments