Skip to main content

 

 

NEET UG 2024 Female Toppers: 

NTA द्वारा मंगलवार 4 जून को जारी जारी NEET UG 2024 परिणाम अधिसूचना के मुताबिक AIR 1 प्राप्त करने वाली टॉप 20 महिला उम्मीदवारों (NEET UG 2024 Female Toppers) में राजस्थान की प्राचिता (रोल नंबर 3918040017) तमिलनाडु की शैलजा एस (रोल नंबर 4101170046) और राजस्थान की ईशा कोठारी (रोल नंबर 3906010801) भी शामिल हैं। इन सभी ने 99.9971285 पर्सेंटाइल स्कोर अर्जित किया।

Image removed.NEET UG 2024 Female Toppers: राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र से 4-4 छात्राओं ने AIR 1 हासिल की।

 नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक दाखिले के लिए 5 मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 के नतीजों की घोषणा पूर्व निर्धारित तिथि 14 जून से 10 दिन पहले ही यानी 4 जून को कर दी। एजेंसी द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक इस बार की परीक्षाओं के लिए 24,06,079 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था। इनमें से 23,33,297 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से 13,16,268 छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। सफल उम्मीदवारों में कुल 67 छात्र-छात्राओं को फर्स्ट ऑल इंडिया रैंक (AIR 1) प्राप्त हुई है, जिसमें से 20 महिला उम्मीदवार (NEET UG 2024 Female Toppers) भी शामिल हैं।

News Category