Skip to main content


 

लोकसभा चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बड़ी तैयारी की है। दोनों दलों के प्रदेश पदाधिकारियों ने राजधानी स्थित अपने-अपने कार्यालय में सोमवार को मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की। लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों से मतगणना की तैयारियों पर चर्चा की गई। भाजपा और कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया और आइटी विशेषज्ञों की टीम भी लगाई है।

Image removed.

भाजपा और कांग्रेस ने मतगणना की निगरानी के लिए बनाए कंट्रोल रूम

, भोपाल। लोकसभा चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बड़ी तैयारी की है। दोनों दलों के प्रदेश पदाधिकारियों ने राजधानी स्थित अपने-अपने कार्यालय में सोमवार को मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक की। लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों से मतगणना की तैयारियों पर चर्चा की गई।

भाजपा और कांग्रेस ने इंटरनेट मीडिया और आइटी विशेषज्ञों की टीम भी लगाई है। भ्रामक सूचनाओं का तत्काल खंडन करने के लिए कहा गया है। वहीं, दोनों दलों ने अपने-अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इनके माध्यम से मतगणना स्थल पर लगने वाले अभिकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा।

News Category