Skip to main content
अक्टूबर को UP PCS और 22 दिसंबर को RO/ARO की होगी प्रारंभिक परीक्षाएं,

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UP PCS RO/ARO सहायक नगर नियोजक (प्रारंभिक) परीक्षा और कई अन्य भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर (UPPSC Revised Exam Calendar 2024 PDF) सोमवार 3 जून को जारी कर दिया। नए कैलेंडर के मुताबिक UP PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को किया जाना है।

Image removed.UPPSC Revised Exam Calendar 2024 PDF: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in से Download करें।

, नई दिल्ली। UP PCS और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षाओं समेत UPPSC की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UP PCS प्रीलिम्स 2024, UP RO/ARO प्रीलिम्स 2023 और कई अन्य भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा सोमवार, 3 जून को जारी कैलेंडर के अनुसार UP PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इसी प्रकार, RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि UPPSC ने UP PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहले 17 मार्च को किए जाने की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और इसकी तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों को नई तारीख का इंतजार था। इसी प्रकार UPPSC द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 को पेपर-लीक के मामलों को चलते रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से उम्मीदवारों को इस परीक्षा नई तिथि की प्रतीक्षा कर रहे थे।

News Category