Skip to main content


 

फारूकी ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। इस लिस्ट में श्रीलंका के अजंता मेंडिस पहले स्थान पर हैं। मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। दूसरी ओर युगांडा ने प्रतियोगिता के इतिहास में चौथा सबसे खराब स्कोर दर्ज किया।

Image removed.Fazalhaq Farooqi ने टी20 वर्ल्ड कप में लिए 5 विकेट। फोटो- AP

 दिल्ली। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने युगांडा के खिलाफ घातक गेंदबाजी। फारूकी ने युगांडा की बल्लेबाजी क्रम को ना सिर्फ तहस-नहस कर दिया बल्कि अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। फारूकी ने अपने 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिससे युगांडा की टीम गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रन पर ढेर हो गई।

अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की 154 रनों की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 183 रन बनाए थे। फारूकी ने पहले ही ओवर में कहर बरपाते हुए लगातार गेंद पर 2 विकेट चटकाए। इसने युगांडा की पारी की लय बिगाड़ दी। युगांडा ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट और मुजीब-उर-रहमान ने 1 विकेट लिए। फारूकी ने फिर वापसी की और अपने तीसरे ओवर में 3 विकेट चटकाए।

News Category