Skip to main content

 

बिहार के बीएड कॉलेजों में 2 वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रमों में दाखिल के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मई से चल रही है। इस प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार 4 जून 2024 को समाप्त हो जाएगी।

Image removed.Bihar BEd CET 2024: आवेदन के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क 1000 रुपये के साथ-साथ विलंब शुल्क भी भरना होगा।

 दिल्ली। बिहार में बीएड दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बिहार राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में संचालित होने वाले 2 वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रमों में इस साल दाखिल के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मई से चल रही है। इस बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET 2024) के लिए आवेदन की आज यानी मंगलवार, 4 जून 2024 को आखिरी तारीख है। उम्मीदवार अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें

Bihar BEd CET 2024: देनी होगी लेट फीस

उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET 2024) के लिए आवेदन के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क 1000 रुपये के साथ-साथ विलंब शुल्क भी भरना होगा। बता दें कि बिना विलंब शुल्क के आवेदन प्रक्रिया 28 मई को ही समाप्त हो गई थी। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन में सुधार भी आज ही कर लेना होगा।

loksabha election banner

Bihar BEd CET 2024: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण आधिकारिक पोर्टल, biharcetbed-lnmu.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार परीक्षा (Bihar BEd CET 2024) के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे

Bihar BEd CET 2024: 25 जून को होनी है प्रवेश परीक्ष

LNMU ने बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd CET 2024) के आयोजन की तारीख का ऐलान पहले ही कर दिया था। विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 25 जून को आयोजित की जानी है। इसमें सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 17 जून 2024 को जारी किए जाएंगे।

News Category