Skip to main content

 

 

NBEMS ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी 2024 के लिए आवेदन उम्मीदवारों को आवेदन सुधार (NEET PG 2024 Correction) का मौका देते हुए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन की है यह विंडो आज यानी सोमवार 3 जून को (रात 11.55 बजे) बंद हो जाएगी। हालांकि यदि कोई उम्मीदवार यदि अपने NEET PG 2024 आवेदन में सुधार नहीं कर पाता है तो उन्हें एक और मौका NBEMS द्वारा दिया जाएगा।

Image removed. NBEMS ने 7 से 10 जून तक Correction Window फिर से ओपेन करने की घोषणा की है।

 नई दिल्ली। नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के मेडिकल कॉलेजों संचालित होने वाले पीजी डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - पीजी (NEET PG) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 6 मई चली थी। इसके बाद बोर्ड ने आवेदन किए उम्मीदवारों को आवेदन सुधार (NEET PG 2024 Correction) का मौका देते हुए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 28 मई से ओपेन की है, यह विंडो आज यानी सोमवार, 3 जून को (रात 11.55 बजे) बंद हो जाएगी।

News Category