Skip to main content

Vivo घरेलू मार्केट के लिए एक अफोर्डेबल सीरीज पर काम कर रहा है। अपकमिंग सीरीज में कंपनी Vivo S20 और S20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। सीरीज के लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। इसे नवंबर के आखिरी हफ्ते में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Vivo X200 सीरीज को चाइना में लॉन्च करने के बाद कंपनी घरेलू मार्केट में एक अफोर्डेबल सीरीज को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। ब्रांड की अपकमिंग Vivo S20 सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। इसमें Vivo S20 और S20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। सीरीज के आने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल कई जगह सामने आ चुकी है। सीरीज के वनीला मॉडल को हाल ही में गीकबेंच पर भी देखा गया है।

गीकबेंच पर हुई लिस्टिंग

V2429A मॉडल नंबर वाले डिवाइस ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 1222 और 3417 का स्कोर हासिल किया है। इसमें 2.63 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला प्राइम कोर, 2.40 गीगाहर्ट्ज पर तीन मिड-कोर और 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चार एफिशिएंसी कोर वाला प्रोसेसर है। पिछले महीने एस20 को सर्टिफिकेशन मिला था, जिसके बाद इसकी कई खूबियों की डिटेल भी मिली।

रैम और स्टोरेज ऑप्शन (संभावित)

रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 16 जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। यह लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 ओएस पर रन करेगा। चाइना सर्टिफिकेशन के अनुसार, S20 8GB, 12GB और 16GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 128GB ऑप्शन से लेकर 1 टीबी तक स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।

Vivo S20: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

इसके अलावा फोन में 6.67 इंच की 1.5K एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। S20 में पीछे की तरफ 8MP सेकेंडरी सेंसर के साथ 50MP का मेन सेंसर होगा। फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,500 mAh की बैटरी और सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।

लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं

वीवो ने अभी तक S20 सीरीज के लॉन्च के बारे में कुछ भी ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरीज 28 नवंबर 2024 को लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही S20 सीरीज के साथ मुकाबला करने के लिए ओप्पो की रेनो 13 सीरीज 25 नवंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि वीवो घरेलू मार्केट में इस सीरीज को लॉन्च करने के बाद भारत में इसे V ब्रांडिंग के तहत पेश कर सकता है। यानी वीवो की अपकमिंग सीरीज वीवो वी40 के सक्सेसर के तौर पर यहां एंट्री लेंगी। 

News Category