सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने एसटीएफ को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दिनों तक बाबा सिद्दीकी की रेकी की और दशहरा वाले दिन मौका मिलते ही उनकी हत्या कर दी। लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने हत्या के लिए दस लाख रुपये देने का वादा किया था।
लखनऊ। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री व फिल्म अभिनेता सलमान के करीबी जियाउद्दीन उर्फ बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपित शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा उत्तर प्रदेश एसटीएफ व मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम ने बहराइच से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नेपाल भागने में उसकी मदद करने के आरोप में अन्य चारों अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने एसटीएफ को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दिनों तक बाबा सिद्दीकी की रेकी की और दशहरा वाले दिन मौका मिलते ही उनकी हत्या कर दी। दो हत्यारोपितों को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया था, जबकि वह अपना फोन फेंक कर वहां से फरार होकर पुणे चला गया था। पुणे से झांसी व लखनऊ के रास्ते होते हुए वह बहराइच आ गया था। रास्ते में उसने किसी यात्री के फोन से अनुराग कश्यप से बात की तो उसने बताया कि अखिलेन्द्र, ज्ञान प्रकाश व आकाश ने उसके नेपाल में छिपने की व्यवस्था की।
हत्या के लिए दस लाख रुपये देने का किया था वादा
शिवा ने बताया कि वह और दूसरा शूटर धर्मराज एक ही गांव के रहने वाले हैं। वह मुंबई में कबाड़ का कारोबार करता था। उसकी व शुभम लोनकर की दुकानें अगल-बगल थीं। शुभम ने उसकी बात स्नैप चैट के जरिये लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से कराई थी। हत्या के लिए दस लाख रुपये देने का वादा किया था। साथ ही कहा था कि हत्या के बाद भी हर माह कुछ न कुछ राशि मिलती रहेगी। उसने बताया कि हत्या के लिए शुभम व यासीन ने उसे हथियार, मोबाइल फोन व सिम उपलब्ध करवाए थे। हत्या के बाद बात करने के लिए अलग मोबाइल फोन व सिम भी दिए गए थे।
दशहरे के दिन की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
दशहरे के दिन 12 अक्टूबर को तीन शूटरों ने गोलियां मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। हत्या में आस्ट्रेलिया निर्मित पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने दो आरोपित धर्मराज कश्यप व गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन शिवा भाग कर बहराइच आ गया था। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या लारेंस बिश्नोई के इशारे पर की थी।
महाराष्ट्र निवासी शुभम लोनकर व पंजाब के जालंधर निवासी मोहम्मद यासीन अख्तर शूटरों के हैंडलर थे। इन्होंने ही शूटरों को बाबा सिद्दीकी की लोकेशन व हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाए थे। गिरफ्तार दोनों शूटरों ने पुलिस को शिवा के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने शिवा की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ से सहयोग मांगा था। मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने लखनऊ आकर एसटीएफ के साथ शिवा की लोकेशन की जानकारी एकत्र की थी। शिवा की लोकेशन बहराइच के नानपारा में मिली थी। एसटीएफ को जानकारी मिली थी वह नेपाल भागने की फिराक में है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उसे नानपारा से गिरफ्तार कर लिया।
- Log in to post comments