Skip to main content

New Maruti Suzuki Fuel Economy नई मारुति सुजुकी डिजायर 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसके लॉन्च से पहले कंपनी की तरफ से माइलेज की डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। नई डिजायर में पिछले के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलेगा। साथ ही यह इलेक्ट्रिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा फीचर्स के साथ आने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

नई जनरेशन मारुति डिजायर को 11 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इस सब-4 मीटर सेडान को हाल ही में पेश किया गया है। इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में कई बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसी के साथ ही नई डिजायर का CNG वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ से नई डिजायर के माइलेज की डिटेल्स जारी की है। आइए जानते हैं कि नई नई Maruti Suzuki Dzire एक लीटर पेट्रोल में कितना माइलेज देगी।

New Maruti Dzire: इंजन स्पेसिफिकेशन

  • इस साल की शुरुआत में स्विफ्ट हैचबैक को अपडेट किया गया, जिसमें आउटगोइंग मॉडल में चार-सिलेंडर यूनिट की जगह एक छोटा 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिला। कुछ ऐसा ही नई डिजायर के साथ किया गया है। नई डिजायर में स्विफ्ट के समान इंजन स्पेसिफिकेशन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
  • नई मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

New Maruti Dzire: माइलेज

अभी तक हमारी टीम की तरफ से इसके माइलेज की टेस्टिंग नहीं की गई है, तो हम इसके वास्तविक दुनिया की माइलेज के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं पाएंगे। लेकिन हम यहां पर आपको कंपनी की तरफ से दावा किए जा रहे माइलेज के बारे में बता रहे हैं। कंपनी दावा कर रही है उनकी नई डिजायर का पेट्रोल वेरिएंट 24.79 kmpl और 25.71 kmpl का माइलेज देगी। जिसमें से 24.79 kmpl का माइलेज मैनुअल और 25.71 kmpl का माइलेज ऑटोमेटिक वाले से मिलेगा। वहीं, इसके CNG वेरिएंट से 33.73 km/kg का माइलेज मिलेगा।

New Maruti Dzire: फीचर्स

  • नई डिजायर में फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और नए डिजाइन किए गए फॉग लैम्प हाउसिंग दिए गए हैं। इसके साथ ही शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स दी गई है।
  • इसका इंटीरियर बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट रखा गया है। साथ ही एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, Apple CarPlay और Android Auto के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ से लैस किया गया है।
  • नई मारुति डिजायर में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है

 

News Category