Skip to main content

जालंधर के मॉडल टाउन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 53 वर्षीय हैंड टूल उद्योगपति संदीप शर्मा और उनके 17 वर्षीय बेटे सनन शर्मा की मौत हो गई। तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी ने उनकी ब्रेजा कार को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और एक्सयूवी कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जालंधर। मॉडल टाउन के मॉल रोड पर वीरवार रात करीब 12 बजे सड़क किनारे ब्रेजा कार में बैठ रहे हैंड टूल उद्योगपति 53 वर्षीय संदीप व उनके 17 वर्षीय बेटे सनन शर्मा की तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी की टक्कर से मौत हो गई। कार में बैठी संदीप की पत्नी और उनकी बेटी को हल्की चोटें आई हैं।

संदीप पास स्थित परमिट हाउस रेस्टोरेंट में अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। वह धोबी मोहल्ला, मकदूमपुरा के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सयूवी व थार में सवार युवक आपस में रेस लगा रहे थे।

100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार के कारण जीटीबी चौक की तरफ से आ रही अनियंत्रित एक्सयूवी ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। दोनों उछलकर दूर जाकर गिरे। गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

थाना छह के प्रभारी साल चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। संदीप की बेटी इशिता के बयान पर एक्सयूवी कार सवार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्सयूवी मॉडल हाउस के रहने वाले संदीप वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

पुलिस ने कार मालिक के घर में दबिश दी लेकिन वह फरार मिला। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं। शनिवार सुबह संदीप की बड़ी बेटी के विदेश से लौटने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

कार में बैठने ही वाले थे संदीप कि अनहोनी हो गई

इशिता ने बताया कि उसके पिता की इंडस्ट्री एरिया में हैंड टूल बनाने की फैक्ट्री है। वह अपने छोटे भाई सनन और मां के साथ पिता जी के दोस्त की बर्थडे पार्टी में रेस्टोरेंट में आए थे। पार्टी खत्म होने के बाद वह और मां रेस्टोरेंट से बाहर आकर कार में बैठ गए।

भाई और पिता कार का गेट खोलकर अंदर बैठने ही वाले थे कि उसी दौरान पीछे से आई एक्सयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी गाड़ी घूमकर पार्किंग में खड़ी हुंडई वेन्यू से टकरा गई। कुचले जाने से भाई और पिता की मौत हो गई।

हादसे के बाद एक्सयूवी छोड़कर भागा युवक

घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि एक्सयूवी और थार सवार युवक आपस में रेस लगाते हुए जीटीबी चौक की तरफ से आए थे। एक-दूसरे से आगे निकलने के प्रयास में एक्सयूवी चालक ने ब्रेजा में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्सयूवी के एयर बैग खुल गए और कार चला रहे युवक का सिर शीशे से जा टकराया। उसके सिर पर चोटें आईं लेकिन वह अपनी गाड़ी छोड़कर साथी की थार में बैठकर भाग गया।

सनन दोस्तों से बोलकर गया था, कल मनाएंगे दीपावली

हादसे के बाद सनन के घर पहुंचे उसके दोस्तों ने बताया कि सनन बीती रात उन्हें मिलकर गया था। उसने जाते समय कहा था कि कल दीपावली मनाएंगे। अभी वह पापा के दोस्त की दोस्त की बर्थडे पार्टी में परिवार के साथ जा रहा है। उन्हें सुबह हादसे के बारे में पता चला तो कानों पर यकीन नहीं हुआ। सनन की बात करते उनकी आखें भर आईं।

ट्रक और कार की टक्कर, बाल-बाल बचे चालक

जालंधर-अमृतसर हाईवे पर इंडस्ट्री एरिया मछली मार्केट के ट्रक और कार की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग जा टकराए और क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे में ट्रक व कार चालक बाल-बाल बचें।

क्षतिग्रस्त ट्रक और कार के बीच सड़क खड़े होने के कारण लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में थाना आठ की पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले गई

News Category